जबलपुर। नकली रेमडेसिविर के मामले में गिरफ्तार किए गए सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा से पुलिस लगतार पूछताछ कर रही है. SIT की पूछताछ में मोखा ने कई अहम खुलासे भी किए हैं. अभी तक की पूछताछ में SIT को पता चला है कि नकली रेमडेसिविर मामले में सरबजीत सिंह मोखा या उसका परिवार ही नहीं बल्कि कई अन्य लोग भी जुड़े हुए थे. इस मामले में अब मध्य प्रदेश और गुजरात पुलिस मिलकर कड़ियां जोड़ने में लगी है.
हरकरण सिंह मोखा की रिमांड बढ़ाने की मांग
सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की 3 दिन रिमांड पुलिस ने बुधवार को ली है, वहीं सरबजीत सिंह के बेटे हरकरण सिंह की पुलिस रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही है. पुलिस एक बार फिर हरकरण सिंह को रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाह रही है, इसके अलावा जबलपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट में गुजरात से सपन जैन, पुनीत शाह, कौशल वोरा और सुनील मिश्रा को भी लाने की तैयारी में जुटी हुई है.
SIT के सामने फूट-फूटकर रोया मोखा, कहा- ये मेरे कर्मों का फल है