मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: गोकलपुर बाल सुधार गृह से भागे 2 बच्चे, तलाश में जुटी पुलिस - बाल सुधार गृह से भागे बच्चे

जबलपुर के गोकलपुर बाल सुधार गृह से रेप और छेड़खानी के मामले में बंद दो बच्चे भाग गए. वहीं बाल सुधार गृह अधीक्षका ने रांझी थाने में दोनों बच्चों के भागने की शिकायत की है, जिसके बाद अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

Gokalpur child improvement home
गोकलपुर बाल सुधार गृह

By

Published : Jun 29, 2020, 4:24 PM IST

जबलपुर।गोकलपुर बाल सुधार गृह से आज फिर बच्चों के भागने का मामला सामने आया है. दोनों ही बच्चे करीब 1 साल से बाल सुधार गृह में थे. फरार हुआ एक बच्चा मंडला जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरा जबलपुर का है. मंडला निवासी बच्चा रेप के मामले में बाल सुधार गृह में था, जबकि दूसरा बच्चा छेड़खानी करने के चलते बाल सुधार गृह में रखा गया था.

गोकलपुर बाल सुधार गृह से भागे बच्चे

सोमवार सुबह जब बाल सुधार गृह का कर्मचारी दोनों बच्चों से बगीचे का काम करवाने के लिए उन्हें बाहर लाया था, तभी कर्मचारी को चकमा देकर दोनों बच्चे गेट से कूदकर भाग गए. कर्मचारी ने करीब आधा किलोमीटर तक दोनों बच्चों का पीछा भी किया लेकिन बच्चे उसके हाथ नहीं लगे.

इधर सूचना मिलने के बाद जब मीडियाकर्मी बाल सुधार गृह पहुंचे, तो वहां पर पदस्थ अधीक्षका सविता एडे ने ना सिर्फ मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोका बल्कि उनसे अभद्रता भी की. फिलहाल बाल सुधार गृह गोकलपुर में लगातार बच्चों के भागने के मामले सामने आ रहे हैं.

बाल सुधार गृह अधीक्षका ने रांझी थाने में दोनों बच्चों के भागने की शिकायत की है, जिसके बाद अब पुलिस और बाल सुधार गृह के कर्मचारी बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं. साथ ही दोनों बच्चों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details