जबलपुर।आकर्षक सोनी कोरोना वायरस की जंग जीतकर घर अपने पहुंचा, सबसे पहले उसने अपनी कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट लहरा कर मंदिर में मात्था टेका, जहां पड़ोसियों में घंटिया बजाकर उसका स्वागत किया.
कोरोना से जंग जीत कर घर लौटा आकर्षक, पड़ोसियों ने किया स्वागत - child recovered from Corona
जबलपुर का आकर्षक सोनी कोरोना वायरस की जंग जीतकर घर पहुंचा, उसने सबसे पहले कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट लहराकर मंदिर में माथा टेका, जहां पड़ोसियों में घंटिया बजा कर उसका स्वागत किया.
9 साल के आकर्षक सोनी को कोरोना वायरस का संक्रमण उनके दादा की लापरवाही की वजह से हुई था, इसके बाद आकर्षक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां 14 दिन इलाज के बाद उसके दो टेस्ट हुए और दोनों में ही उसकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव, जिसके बाद आकर्षक की मेडिकल कॉलेज से छुट्टी कर दी गई है.
आकर्षक जब घर पहुंचा तो आस-पड़ोस के लोगों ने ताली और घंटियां बजा कर उसका स्वागत किया. बच्चा अपने हाथ में कोरोना की रिपोर्ट कुछ इस तरह लहराता हुआ आया, मानो वो किसी बहुत बड़ी परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हुआ हो. बहरहाल उसे अभी भी अगले 14 दिनों तक घर में ही क्वॉरेंटाइन रहना होगा, उसके परिवार के लगभग सभी सदस्य कोरोना का कहर झेल रहे हैं और मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में अपना इलाज करवा रहे हैं.