जबलपुर। गोशलपुर थाना के ह्र्दयनगर में रहने वाले 12 साल के बच्चे का शव रविवार की शाम गांव के बाहर पंप हाउस के पास मिला. मासूम शुक्रवार को अपनी दादी के पास जाने के लिए अपने घर के लिए निकला था. इसके बाद वह गायब हो गया. रविवार की शाम को मासूम का शव गांव के बाहर मिला. मासूम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी के निर्देश पर 7 टीमें गाठित की गई हैं. पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि मासूम के शरीर पर किसी धारदार हथियार से 5 से 6 बार वार किया गया है. हालांकि, हत्या की वजह क्या थी और किसने हत्या की इसकी जांच चल रही है.
परिजनों ने गुमशुदगी का कराया केस दर्ज