जबलपुर। शहर के मझौली थाना क्षेत्र के पड़वार गांव में एक मासूम सेप्टिक टैंक में गिर गया, जब तक परिजनों को इसकी जानकारी लगी, तब तक बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे की उम्र 5 साल थी. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले बच्चा शाम को खेलने के लिए निकला था, लेकिन वो रात तक वापस नहीं आया. उसके बाद उसकी खोज शुरू हुई, तो वो सेप्टिक टैंक में गिरा मिला. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सेप्टिक टैंक में गिरकर 5 साल के मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर में सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 साल के मासूम की मौत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Nov 28, 2019, 12:47 PM IST