जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 मार्च को संस्कारधानी जबलपुर आ रहे हैं. वे यहां दो दिन के दौरे पर रहेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती आज जबलपुर पहुंचे.
राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव ने अधिकारियों से की चर्चा - संस्कारधानी जबलपुर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर आ रहे हैं. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र तैयारियों का जायजा लेने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती जबलपुर पहुंचे.
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के साथ-साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उच्च न्यायालय और नगर निगम द्वारा मानस भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. करीब 3 घंटे शहर में रहने के दौरान चीफ सेक्रेटरी एसआर मोहंती ने कुछ देर प्रशासनिक और नगरीय प्रशासन अधिकारियों की बैठक भी ली. इसके बाद मुख्य सचिव मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल से मिलने पहुंचे. उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर करीब 1 घंटे तक चीफ जस्टिस से चर्चा की.