मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर बोले सीएम शिवराज, उनकी खुदी से प्रतिस्पर्धा - कांग्रेस नेताओं की गिरफ्कारी पर बोले सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर कहा कि सारे कांग्रसी पद बचाने के लिए उठापठक कर रहे है. उन्हें गरीबों और किसानों से मतलब नहीं है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह

By

Published : Jan 23, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 9:20 PM IST

जबलपुर।राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कृषि कानून का विरोध किया गया. कांग्रेस ने एक जंगी प्रदर्शन कर किसान आंदोलन का समर्थन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जमकर लाठियां भांजी. कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से ये सब हुआ है.

आपसी प्रतिस्पर्धा में उलझे हुए हैं कांग्रेसी- शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री ने कब्र से जिंदा निकाली गई नाबालिग रेप पीड़िता के परिजनों से की बात, दिया ये आश्वासन

जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेसियों पर कसा तंज हुए कहा कि किसानों की बजाय वह आपसी प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली में भी प्रतिस्पर्धा चल रही है. कौन अध्यक्ष रहे, एक गुट परिवार का बंदी है तो दूसरा गुट कह रहा है कि चुनाव होना चाहिए'. वहां चुनाव नहीं करा पा रहे हैं. इसलिए यहां पर नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष का पद बचे रहे इसलिए ये सारी उठापठक चल रही है. सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने खूब ताकत लगाकर देख लिया लेकिन किसान और गरीब के लिए कोई नहीं आया, केवल इस प्रतिस्पर्धा के लिए कांग्रेसी एकजुट हुए है. आखिर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इससे ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details