मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौ-कुंभ में मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से की ये अपील - Gaushala

जबलपुर में आयोजित गौ कुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अध्यात्म मंत्रालय बनाया.

chief-minister-kamal-nath-arrives-at-gau-kumbh-in-jabalpur
गौ कुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Mar 3, 2020, 10:26 PM IST

जबलपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर में आयोजित गौ कुंभ के समापन समारोह में पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई तो सबसे पहला काम अध्यात्म मंत्रालय बनाने का किया. इसके बाद मध्यप्रदेश को गौ-प्रदेश बनाने की घोषणा की गई और प्रदेश में अत्याधुनिक गौशाला बनाने की शुरुआत हो गई है, अब तक कई गौशाला बन चुकी है.

गौ कुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से अपील करते हुए कहा कि आज का युवा मोबाइल की वजह से अध्यात्म और धार्मिक कामकाज से दूर होता जा रहा है. इसलिए साधु-संतों को धार्मिक कामकाज में युवाओं की भागीदारी बढ़ानी चाहिए, राम वन गमन पथ और मंदिरों के संरक्षण का मुद्दा सरकार के ध्यान में है, जिसे लेकर सरकार जल्द ही कोई फैसला लेगी.

गौ कुंभ को लेकर कमलनाथ ने कहा कि गौ-कुंभ इसी तरह से मनाया जाएगा, अब इसे और भी बड़ा रूप दिया जाएगा. कार्यक्रम में मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, जबलपुर के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details