मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस ने किया सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल का निरीक्षण - जबलपुर न्यूज

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल ने बुधवार को जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैदियों की संख्या बढ़ने के पीछे बढ़ती जनसंख्या बताया है.

Chief Justice inaugurates newly constructed control room
मध्यप्रदेश HC चीफ जस्टिस ने कंट्रोल रूम का उद्घाटन

By

Published : Jan 23, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:26 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ दूसरे जस्टिस और महाधिवक्ता शशांक शेखर, जेल डीआईजी गोपाल ताम्रकार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान चीफ जस्टिस ने जेल में बने नव निर्मित कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया. साथ ही कैदियों की समस्या और समाधन के लिए उनसे वन टू वन चर्चा भी की. इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि जेल में फिलहाल ऐसी कोई कमी नहीं है, जेल परिसर साफ सुथरा है. जिसके लिए जेल प्रबंधन बधाई का हकदार है.

चीफ जस्टिस ने किया कंट्रोल रुम का उद्घाटन

वहीं, जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी होने को लेकर उन्होंने कहा कि ये सही है कि वर्तमान में ऐसे हालात बने हैं. जिसकी एक वजह एक ये भी है कि जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ कैदियों की संख्या भी बढ़ रही है. जिसको लेकर जेल प्रबंधन को भी देखना होगा कि कैसे जेल में और इंतजाम किया जाए.

प्रदेश की अदालतों में बढ़ते लंबित प्रकरणों पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि रिक्त पड़ी सीटों को भरा जाए, आज हर जज अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं. जोकि हाईकोर्ट का डाटा बता रहा है. इसके अलावा केसों के निपटारे में भी तेजी आई है. जो जजों की मेहनत को दिखा रहा है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details