मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी- जबलपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेने रद्द, ये है वजह - पश्चिम मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

जबलपुर रेल मंडल के तहत आने वाले इटारसी- जबलपुर रेल खंड के ट्रैक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कुछ ट्रेनों को मार्ग में बदलाव किया गया है.

Changes in the route of many trains due to non-interlocking work
नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई ट्रेनों के रुट में बदलाव

By

Published : Feb 16, 2020, 6:43 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:47 AM IST

जबलपुर। इटारसी- जबलपुर के बीच ट्रेनों का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अगले दो दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं. दरअसल जबलपुर रेल मण्डल के तहत आने वाले इटारसी- जबलपुर रेल खंड के सोनतलाई और बागरातवा स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से कई गाड़ियों को निरस्त करने के साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है.

नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई ट्रेनों के रुट में बदलाव

पश्चिम मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित के मुताबिक ट्रैक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना बेहद जरूरी है. लिहाजा इस कार्य के प्रस्तावित कार्यों के चलते इस रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं ? वहीं अनेक गाड़ियों को या तो निरस्त किया गया है या फिर और आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

उन्होंने बताया कि, 16 और 17 फरवरी रविवार और सोमवार को कटनी की तरफ से चलने वाली गाड़ियों के लिए बीना, दमोह, और सागर स्टेशनों पर अलग से स्टॉपेज दिए जाएंगे. इसी तरह इटारसी से जबलपुर के बीच निरस्त हुई गाड़ियों के चलते जनता, नर्मदा पवन और काशी एक्सप्रेस के लिए सभी स्टेशनों में एक- एक मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा, ताकि रेल यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

पश्चिम मध्य रेल ने नॉन इंटरलॉकिंग के चलते निरस्त और मार्गों में किए फेरबदल की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दी है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details