जबलपुर। इटारसी- जबलपुर के बीच ट्रेनों का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अगले दो दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं. दरअसल जबलपुर रेल मण्डल के तहत आने वाले इटारसी- जबलपुर रेल खंड के सोनतलाई और बागरातवा स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से कई गाड़ियों को निरस्त करने के साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है.
पश्चिम मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित के मुताबिक ट्रैक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना बेहद जरूरी है. लिहाजा इस कार्य के प्रस्तावित कार्यों के चलते इस रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं ? वहीं अनेक गाड़ियों को या तो निरस्त किया गया है या फिर और आंशिक रूप से रद्द किया गया है.