जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान वाहन निर्माण संस्थान के अस्पताल में खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस से निकलती लपटें देखकर आसपास के लोग घबरा गए, जबकि कुछ ही देर में आग ने अस्पताल परिसर को भी चपेट में ले लिया. इस दौरान अस्पताल में दहशत का माहौल रहा.
केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में अचानक लगी आग - केंद्रीय सुरक्षा संस्थान वाहन निर्माण जबलपुर
जबलपुर के केंद्रीय सुरक्षा संस्थान वाहन निर्माण के अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल परिसर में खड़ी एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग दूर तक फैल गई.
![केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में अचानक लगी आग fire in Ambulance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7300986-thumbnail-3x2-img.jpg)
एम्बुलेंस में आग
एम्बुलेंस में आग
अस्पताल के कर्मचारी और आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को एंबुलेंस में आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक पूरी तरह से एंबुलेंस जल चुकी थी. हालांकि, एम्बुलेंस में आग कैसे लगी, ये पता नहीं चल सका है.
Last Updated : May 23, 2020, 10:18 AM IST