जबलपुर।कोरोना वायरस के चलते अब केंद्रीय संस्थानों को भी बंद करने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि शुरुआती दौर में फैक्ट्री के 50 फीसदी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे. जबकि 50 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में अलर्ट घोषित किया गया है. यही वजह है कि रक्षा मंत्रालय ने भी देश भर की निर्माणियों को आगामी 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मार्च का महिना क्लोजिंग का होता है और इस दौरान सेना को ज्यादा से ज्यादा माल तैयार करके देना है. जिसके चलते सप्ताह दर सप्ताह 50-50 फीसदी कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है.