मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद जश्न का माहौल, लोगों ने कहा- 'शहादत का बदला हुआ पूरा'

भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद जबलपुर में जश्न का माहौल, लोगों ने शहीद स्मारक पहुंचक जताई खुशी. भारतीय सेना और मोदी सरकार के पक्ष में लगाए नारे.

एयर स्ट्राइक के बाद खुशी मनाते लोग

By

Published : Feb 26, 2019, 2:52 PM IST

जबलपुर। भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में हुई एयर स्ट्राइक के बाद पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जबलपुर में युवाओं ने शहीद स्मारक चौक पर पहुंचकर पटाखे फोड़े और मोदी सरकार के पक्ष में नारे लगाए. इन युवाओं का कहना है अब सरकार ने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

बता दे कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज से पीओके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारी बमबारी की. जिससे में 200 से भी ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची लोगों में जश्न का माहौल बना हुआ है. लोग भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं. जबलपुर के लोगों का कहना है कि भारत यही नहीं रुकना चाहिए उसे पाकिस्तान पर और कड़ी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए.

पीटूसी

बता दे कि पुलवामा हमले में जबलपुर जिले के जवान अश्विनी कुमार काछी भी शहीद हो गये थे. उनके परिवार के लोगों ने मोदी सरकार से मांग की थी. 40 जवानों की शहादत का बदला 10 गुनी तादात में लिया जाए. वहीं इस एयर स्ट्राइक के बाद शहीद के परिजनों ने भी खुशी जताई है. हालांकि उनका अब भी कहना है कि भारत को यही नहीं रुकना है. आतंकियों पर लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रखी जाए. जिससे वे फिर पुलवामा जैसे हमले की हिमाकत न कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details