जबलपुर। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (MES) के दफ्तर पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से दो अधिकारियों को 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. CBI ने आधिकारियों के पास से एक चेक भी बरामद किया है. दो अधिकारियों पर आरोप है कि, सत्या एन्ड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. कार्रवाई के बाद से ही एमईएस में हड़कंप मच गया है.
फर्नीचर का बिल पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत
जानकरी के मुताबिक बैरेक ऑफिसर सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने सत्या एन्ड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. गैरिसन इंजीनियरिंग कार्यालय ने शहर के विभिन्न सैन्य कार्यालयों का फर्नीचर बनाने और मरम्मत का ठेका सत्या एंड सन्स को दिया था, जिसका दस लाख रुपए का बिल हुआ था, जिसे पास करने के एवज में ऑफिस बैरक इंचार्ज सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने कंपनी संचालक से 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.