मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CBI की बड़ी कार्रवाई: MES के दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - Garrison Engineering Office West

जबलपुर सीबीआई की टीम ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अधिकारियों पर सत्या एन्ड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है. अधिकारियों को गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Dec 3, 2020, 8:36 AM IST

जबलपुर। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (MES) के दफ्तर पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से दो अधिकारियों को 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. CBI ने आधिकारियों के पास से एक चेक भी बरामद किया है. दो अधिकारियों पर आरोप है कि, सत्या एन्ड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. कार्रवाई के बाद से ही एमईएस में हड़कंप मच गया है.

फर्नीचर का बिल पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत

जानकरी के मुताबिक बैरेक ऑफिसर सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने सत्या एन्ड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. गैरिसन इंजीनियरिंग कार्यालय ने शहर के विभिन्न सैन्य कार्यालयों का फर्नीचर बनाने और मरम्मत का ठेका सत्या एंड सन्स को दिया था, जिसका दस लाख रुपए का बिल हुआ था, जिसे पास करने के एवज में ऑफिस बैरक इंचार्ज सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने कंपनी संचालक से 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

फरियादी की शिकायत पर सीबीआई की कार्रवाई

कंपनी संचालक ने सीबीआई से इस पूरे मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद CBI ने रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई और दोनों अभियंताओं की कंपनी संचालक से बात कराई और आधा घंटे बाद गैरिसन इंजीनियरिंग कार्यालय वेस्ट एमईएस में उन्हें रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.

नगद और चेक के साथ अधिकारी गिरफ्तार

जबलपुर सीबीआई की टीम ने गैरिसन इंजीनियरिंग के दोनों अभियंताओं के कब्जे से नकद एक लाख रुपये और दो लाख दस हजार रुपए भरा हुआ चेक जब्त किया है. सीबीआइ ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाया है. अब दोनों आरोपी अधिकारियों को गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details