मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वतखोर और भ्रष्टाचारियों का नाम बताने पर मिलेगा 25 हजार का नकद इनाम

रिश्वतखोरों और भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए जबलपुर जिले में एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें एक युवक ने सोशल मीडिया में रिश्वतखोरों का नाम बताने पर 25 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की है.

25 thousand rupees in cash prize on the name of bribe holders
रिश्वतखोरों का नाम बताने पर 25 हजार रुपए नकद इनाम

By

Published : Dec 24, 2019, 5:38 PM IST

जबलपुर। प्रदेश सरकार भले ही भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हो, लेकिन भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरी के खिलाफ प्रदेश सरकार की लापरवाही लगातार सामने आती रही है. जिसे देखते हुए जिले के नागरिक उपभोक्ता मंच के प्रांत संयोजक मनीष शर्मा ने सोशल मीडिया में एक लिंक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि अगर आप 10 रिश्वतखोरों और मिलावट खोरों को पकड़वाते हैं तो 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

रिश्वतखोरों का नाम बताने पर 25 हजार रुपए नकद इनाम

मनीष शर्मा का ये लिंक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मनीष शर्मा ने कहा कि सरकार रिश्वतखोरों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल साबित हो रही है. जिसके चलते इनके हौसले भी लगातार बुलंद हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जो कोई भी रिश्वतखोरों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उन्हें जानकारी देगा,उसे बिना किसी को बताए 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. इस लिंक को लेकर लोग काफी उत्साहित है. उनके इस लिंक को लगातार शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही कई लोगों ने उनसे रिश्वखोरों के विषय में जानकारी के लिए संपर्क करना भी शुरु कर दिया है. अब देखना होगा कि मनीष शर्मा की ये पहल कितनी कारगर साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details