मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले हिंदू को 11000 का इनाम' बयान देने वाले के खिलाफ अब होगी पुलिसिया कार्रवाई - मुस्लिम लड़की से शादी पर 11000 रुपये का इनाम

हिंदू संगठन के नेता का लव जिहाद पर एक बयान बहुत वायरल हुआ था, जिसमें वे कहते नजर आ रहे थे कि मुस्लिम लड़की को भगाकर लाने वाले को हिंदू लड़कों को ₹11000 का इनाम दिया जाएगा. फिलहाल मुस्लिम समाज के लोगों की शिकायत के बाद अब पुलिस मामले में जांच कर रही है.

rs 11000 reward with muslim girl marriage
मुस्लिम लड़की शादी करने वाले हिंदू को 11000 का इनाम

By

Published : Jul 3, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 12:16 PM IST

मुस्लिम लड़की शादी करने वाले हिंदू को 11000 का इनाम

जबलपुर। मुस्लिम लड़कियों को भगाकर शादी करने वाले को ₹11000 का इनाम देने वाले हिंदू संगठन के नेता योगेश अग्रवाल के खिलाफ अब पुलिसिया कार्रवाई होगी. मुस्लिम समाज के लोगों ने योगेश अग्रवाल के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी, जिसको लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

योगेश अग्रवाल ने क्या कहा था:जबलपुर का हिंदू धार्मिक संगठन धर्म सेना के प्रमुख योगेश अग्रवाल ने बीते दिनों बयान दिया था कि "यदि कोई हिंदू युवक किसी मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह करेगा, तो हिंदू धर्म सेना उसे ₹11000 का इनाम देगी." योगेश अग्रवाल ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा था कि "जब मुस्लिम समाज मुस्लिम युवकों को लव जिहाद के लिए प्रोत्साहन दे रहा है, तो हिंदू धार्मिक संगठन पीछे क्यों रहें."

बयान को लेकर मुस्लिम समाज ने जताई आपत्ति:योगेश अग्रवाल का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जबलपुर के कैंट इलाके के मुस्लिम समाज ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई है. मुस्लिम समाज के लोगों ने जबलपुर के कैंट थाने में योगेश अग्रवाल के खिलाफ ज्ञापन दिया है, जिसमें तर्क दिया गया है कि "यह बयान समाज की शांति को नष्ट करने वाला है. इसलिए योगेश अग्रवाल के खिलाफ शांति भंग करने का मुकदमा चलाया जाना चाहिए." फिलहाल इस मामले में जबलपुर सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि "मुस्लिम समाज के लोगों ने एफआईआर दर्ज की थी कि योगेश अग्रवाल के खिलाफ शांति भंग करने का मुकदमा चलाया जाए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वीडियो की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

एक नजर इन खबरों पर:

हिंदू धर्म सेना पहले भी करती रही है आंदोलन:हिंदू धर्म सेना जबलपुर में हिंदू कट्टरवादी संगठन की तरह काम करती रही है, बीते दिनों एक फैशन शो में भी मुस्लिम आयोजकों पर हिंदू धर्म सेना ने आपत्ति जताई थी. योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में बीते दिनों एक मुस्लिम युवक को हिंदू धर्म में शामिल किया गया था, हिंदू धर्म से जुड़े हुए मुद्दों पर अक्सर योगेश अग्रवाल प्रदर्शन करते रहे हैं.

Last Updated : Jul 3, 2023, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details