मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केस डायरी अदालतों में समय से न पहुंचने पर न्याय मिलने में हो रही देरी - महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव

अदालतों में कोरोना संक्रमण और वर्चुअल सुनवाई के चलते केस डायरी समय पर अदालत में पेश नहीं हो पा रही है, जिस वजह से प्रकरणोंं के निराकरण में अनावश्यक देरी हो रही है.

hc
हाईकोर्ट

By

Published : Jun 1, 2021, 9:50 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल में अदालतों में फिजिकल सुनवाई बंद है, केवल वर्चुअल सुनवाई जारी है. अदालतों में कोरोना संक्रमण और वर्चुअल सुनवाई के चलते केस डायरी समय पर अदालत में पेश नहीं हो पा रही है, जिस वजह से प्रकरणोंं के निराकरण में अनावश्यक देरी हो रही है.

Swimming sensation! देखें, नदी की तेज धाराओं में Swimming करती केरल की 3 वर्षीय बच्ची का वीडियो

एमपी राज्य अधिवक्ता परिषद के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी और कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष अहदुल्ला उस्मानी ने पक्षकारों की परेशानियों को देखते हुए चीफ जस्टिस मोह. रफीक, महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव से उक्त मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि शासन को निर्देशित किया जाए कि प्रकरण की सुनवाई के पूर्व ही केस डायरी को प्रकरण में अटैच करवाना अनिवार्य हो, ताकि पक्षकारों व अधिवक्ताओं को राहत मिल सके. आरके सैनी ने कहा कि कोरोना काल में कई कार्यालय और न्यायालयों के बंद रहने से अधिवक्ता भी बुरी तरह से प्रभावित हैं. जिसे देखते हुए उनके द्धारा प्रतिदिन एसबीसी कार्यालय में उपस्थित होकर प्रदेश के अधिवक्ताओं के हित में काम किए जा रहे हैं, ताकि अधिवक्ता समूह परेशान न हो और कोई भी कार्य लंबित न रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details