जबलपुर । जिले के त्रिमूर्ति नगर में एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पहले तो खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो दमकल वाहन को बुलाया गया.
शॉर्ट सर्किट के कारण कार में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू - शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जिले में एक गाड़ी में शॉर्ट शर्किट के कारण आग लग गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
बता दें कि कार चालक अपनी कार खड़ी करके किसी काम से चला गया था, तभी अचानक ही कार से धुआं उठने लगा और उसमें आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने का मामला त्रिमूर्ति नगर में हुआ है. मामले की सूचना गोहलपुर थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया. दमकल वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पा लिया.