जबलपुर। सिहोरा-गोसलपुर थाना क्षेत्र में बरनु तिराहे पर देर रात कार और मैजिक ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार-मैजिक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत 5 घायल, सीएम ने जताया दुख
देर रात कार और मैजिक वाहन की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बरनु तिराहे पर जबलपुर से कार सवार उत्तर प्रदेश जा रहे थे, उसी वक्त गोसलपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं मैजिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि गोसलपुर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के हताहत और घायल होने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.