जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से जबलपुर रेल मंडल ने करीब छह से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने जबलपुर से पुणे, मुंबई से लेकर हावड़ा और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को 1 अप्रैल तक के लिए रद्द किया है. इसमें नियमित ट्रेन से लेकर वीकली ट्रेन तक शामिल हैं.
ट्रेन के सफर पर कोरोना की मार, रेलवे को हो रहा भारी नुकसान
कोरोना वायरस की वजह से जबलपुर रेल मंडल ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
पश्चिम मध्य रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग द्वारा पिछले 2 दिनों में की गई ट्रेनों की समीक्षा में ये देखा गया कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 3 दिन में लगातार रिजर्वेशन रद्द करने वाले यात्रियों की संख्या औसतन 900 से ऊपर पहुंच गई थी. जिसके बाद जबलपुर समेत भोपाल और कोटा से रवाना होने वाली तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के कैंसिल होने से तकरीबन 10 हजार से ज्यादा यात्रियों की टिकट कैंसिल की गई है. इसमें अधिकांश यात्री ऐसे हैं जिन्हें एडमिशन से लेकर इंटरव्यू, इलाज और पारिवारिक कारणों से जाना था, लेकिन वो अब नहीं जा सकेंगे. इधर रेलवे की इन ट्रेनों को रद्द करने के बाद टिकट रिफंड करने के लिए नकदी की समस्या खड़ी हो गई है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
- जबलपुर- निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस अप डाउन
- जबलपुर- सिकंदराबाद स्पेशल अप डाउन
- जबलपुर- अटारी स्पेशल अप डाउन
- जबलपुर- बांद्रा स्पेशल अप डाउन
- जबलपुर- पुणे स्पेशल अप डाउन
- जबलपुर- हावड़ा हमसफर अप डाउन
- जबलपुर- त्रिवेंद्रम स्पेशल अप डाउन