मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम ने चलाया बकाया कर वसूली के लिए अभियान, नहीं चुकाने पर कुर्क होगी संपत्ति - property will be attached

बकाया संपत्ति और जल कर के लिए नगर निगम ने एक वसूली अभियान शुरू किया है. जिसके तहत बकायदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं.

Campaign started to collect outstanding tax
बकाया कर वसूली के लिए अभियान शुरू

By

Published : Dec 28, 2019, 9:33 AM IST

जबलपुर।नगर निगम महापौर के निर्देशानुसार भूस्वामियों के बकाया संपति कर, जल कर को लेकर वसूली अभियान की शुरूआत की गई है. इसके बाद रांझी नगर निगम जोन कार्यालय 10 के जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बकाया कर को लेकर भाटिया फर्नीचर, विजय लिबास, सहित अन्य दुकानदारों कार्रवाई की.

कर वसूली की कार्रवाई करते अधिकारी


दुकानदारों से कर वसूली के लिए टीम ने दुकानों पर नोटिस भी चस्पा किया है. साथ ही उन्हें एक हफ्ते की मौहलत दी गयी है. अगर एक हफ्ते में भूस्वामियों द्वारा बकाया कर को नहीं चुकाया जाता है तो नगर निगम द्वारा दुकानों पर तालाबंदी सहित कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद संपति को नीलाम कर नगर निगम बकाया कर वसूलेगा.

बकाया कर वसूली के लिए अभियान शुरू


कार्रवाई करने पहुंचे जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि रांझी एवं गोकुलपुर वार्ड में लगभग 1 हजार लोगों पर करीब तीन करोड़ का कर बकाया है. जिसकी वसूली के यह अभियान शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details