जबलपुर।नगर निगम महापौर के निर्देशानुसार भूस्वामियों के बकाया संपति कर, जल कर को लेकर वसूली अभियान की शुरूआत की गई है. इसके बाद रांझी नगर निगम जोन कार्यालय 10 के जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बकाया कर को लेकर भाटिया फर्नीचर, विजय लिबास, सहित अन्य दुकानदारों कार्रवाई की.
निगम ने चलाया बकाया कर वसूली के लिए अभियान, नहीं चुकाने पर कुर्क होगी संपत्ति - property will be attached
बकाया संपत्ति और जल कर के लिए नगर निगम ने एक वसूली अभियान शुरू किया है. जिसके तहत बकायदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं.
दुकानदारों से कर वसूली के लिए टीम ने दुकानों पर नोटिस भी चस्पा किया है. साथ ही उन्हें एक हफ्ते की मौहलत दी गयी है. अगर एक हफ्ते में भूस्वामियों द्वारा बकाया कर को नहीं चुकाया जाता है तो नगर निगम द्वारा दुकानों पर तालाबंदी सहित कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद संपति को नीलाम कर नगर निगम बकाया कर वसूलेगा.
कार्रवाई करने पहुंचे जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि रांझी एवं गोकुलपुर वार्ड में लगभग 1 हजार लोगों पर करीब तीन करोड़ का कर बकाया है. जिसकी वसूली के यह अभियान शुरू किया गया है.