जबलपुर। मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी और संघ पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा का मुखौटा पहने अधिकारियों को निपटाने का काम सबसे पहले हमने किया है. मंत्री घनघोरिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि संघ के लोग कायर और डरपोक होते हैं.
मंत्री लखन घनघोरिया का बीजेपी और संघ पर बड़ा हमला, कहा- 'जबलपुर में आग लगाने नहीं देंगे' - Cabinet Minister Ghanghoria
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी और संघ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा का मुखौटा पहने अधिकारियों को निपटाने का काम सबसे पहले हमने किया है.
![मंत्री लखन घनघोरिया का बीजेपी और संघ पर बड़ा हमला, कहा- 'जबलपुर में आग लगाने नहीं देंगे' Cabinet Minister Ghanghoria targeted bjp and rss](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5623472-thumbnail-3x2-img.jpg)
वहीं जबलपुर बंद कर रहे हिन्दूवादी संगठनों के संबंध में घनघोरिया ने कहा कि भाजपा और उससे जुड़े संगठनों ने जबलपुर बंद करने का आह्वान किया है, लेकिन हमें उनके मंसूबों को नाकाम करना है. सभी लोग अपने क्षेत्र में तैयार रहें, वे किसी मुगालते में न रहें. जबलपुर बंद कर रहे संगठन की कोई औकात नहीं है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी 12 जनवरी को होने वाले जबलपुर दौरे पर उन्होंने कहा कि अच्छा है वे आखिरी बार देश घूम लें. बता दें कि जबलपुर शहर में बीते 20 दिसबंर को उपद्रव हुआ था. इसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद 27 दिसबंर को एडिशनल एसपी राजेश त्रिपाठी, सीएसपी गोहलपुर देवेश पाठक, हनुमानताल थाना प्रभारी संजय सिंह हिंडोलिया और गोहलपुर थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे का तबादला कर दिया गया था. हिन्दूवादी संगठन ने अफसरों के तबादले के विरोध और सीएए-एनआरसी के समर्थन में जबलपुर बंद का आह्वान किया है.