जबलपुर। शहर में बीते 10 दिनों से एक समुदाय के लोग "नो सीएए-नो एनआरसी" के विरोध में उतरे हुए हैं. शहर के गाजी बाग में आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को धक्का देकर वहां से भगा दिया.
जबलपुर में CAA और NRC का विरोध जारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को धक्का देकर भगाया
जबलपुर के गाजी बाग में कुछ लोग CAA और NRC का विरोध कर रहे हैं. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष इन लोगों के पास जाकर कानून के समर्थन के बारे में कहने लगे तो गुस्साए लोगों ने उन्हें धक्का देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया.
जानकारी के मुताबिक सीएए कानून को लेकर बीते कुछ दिनों से शहर के गाजी बाग में महिलाएं और पुरुष बैठे हुए हैं. दोपहर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अकील अंसारी ने बाग पहुंचकर लोगों से समर्थन में बात करने लगे. स्थल पर मौजूद लोग नाराज हो गए और अंसारी को नो सीएए का पोस्टर पकड़ने को कहा.
जब अंसारी ने पोस्टर नहीं पकड़ा तो उन्हें धक्का देकर वहां से भगा दिया. बता दें कि पूरे देश मे इन दिनों सीएए को लेकर कहीं समर्थन चल रहा है तो कही इसका विरोध हो रहा है. यही हालात जबलपुर में भी बने हुए हैं.