मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल एप पर फर्जी आईडी बनाकर टीन एजर्स पर बना रहा था शारीरिक संबध बनाने का दबाव, आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

जबलपुर।सोशल नेटवर्किंग एप के सहारे टीनएजर्स से दोस्ती कर समलैंगिक संबंध बनाने और उसकी बहन के अश्लील फोटो पोस्ट करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Accused of coercion arrested
शारीरिक संबध बनाने का दबाव वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2020, 2:33 AM IST

Updated : Feb 13, 2020, 5:13 AM IST

जबलपुर। सोशल नेटवर्किंग पर आजकल एप के सहारे किसी से भी चैट करना बड़ा आसान हो गया है. लेकिन कई बार एप के जरिए किसी अजनबी से बातचीत आपको किसी बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. ऐसा ही एक मामला जबलपुर से आया है जहां आरोपी एक टीन एजर्स से दोस्ती कर उस पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शारीरिक संबध बनाने का दबाव वाला आरोपी गिरफ्तार

कोड रेड जांच प्रभारी माधुरी वासनिक के मुताबिक कोडरेड टीम को कॉलेज छात्रा ने शिकायत कि थी कि उसके नंबर पर अनजान नंबर से बार बार फोन आ रहा है. उस पर शारीरिक संबध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जबकि छात्रा ने अपना फोन नंबर कहीं शेयर नहीं किया था.

कोड रेड जांच प्रभारी ने बताया कि जब मामले की जांच की गई तो पता चला की लड़की का भाई ग्रिंडर एैप इस्तेमाल करता है और उस लड़की के भाई को कोई दूसरा व्यक्ति

शारीरिक संबध बनाने के लिए फोर्स कर रहा था. आरोपी छात्रा के भाई पर बार बार शारीरिक संबध बनाने के लिए बाध्य कर रहा था. जब लड़की के भाई ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उसकी बहन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इसके साथ ही आरोपी लड़की के भाई को धमकाता रहा कि यदि वह उसके साथ संबध नहीं बनाएगा तो उसकी बहन के फोटो वायरल कर दिए जाएंगे. आरोपी फेक आईडी के माध्यम से अपने काम को अंजाम दे रहा था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का काम ही यही है कि वह लोगों से सोशल एप के जरिए कॉन्टेक्ट बनाता है और उसके बाद शारीरिक संबध. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 5:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details