जबलपुर। कोरोना काल के चलते लगे लॉकडाउन ने बसों के पहिए भी थाम दिए थे. जैसे ही लॉकडाउन खुला तो राज्य सरकार ने बस ऑपरेटरों से टैक्स की मांग कर दी. सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेशभर के बस संचालक विरोध में आ खड़े हुए थे. ऐसे में यात्री आवागमन को लेकर लगातार परेशान भी हो रहे थे. लेकिन अब सीएम शिवराज ने अगस्त महीने तक बस ऑपरेटर्स का टैक्स माफ कर दिया है.
जबलपुर में भी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल खत्म राज्य सरकार और बस संचालकों की कई बार टैक्स को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया था. शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेश के तमाम बस ऑपरेटरों की राज्य सरकार से चर्चा हुई. इस चर्चा के बाद राज्य सरकार ने अगस्त माह तक के लिए बसों के टैक्स में छूट देने की बात कही है.
सरकार से मिले आश्वासन के बाद शनिवार से प्रदेश की तमाम बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश बस ऑपरेटर संघ के उपाध्यक्ष नसीम बेग की माने तो राज्य सरकार ने टैक्स माफ करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया है.
जिसके बाद अब शनिवार से मध्यप्रदेश में बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. जिससे यात्रियों को एक बड़ी राहत भी मिली है. हालांकि डीजल की मूल्यवृद्धि के बाद किराया बढ़ाए जाने पर अभी बस ऑपरेटर संघ की राज्य सरकार से चर्चा नहीं हुई है.
फिलहाल प्रदेश के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब मध्य प्रदेश की तमाम बसों का संचालन शनिवार से शुरू हो जाएगा. बात करें जबलपुर की, तो आईएसबीटी बस स्टैंड से पूरे प्रदेश और अंतर्राज्यीय शहरों के लिए करीब 700 बसों का संचालन होता है.