बस संचालकों ने की हड़ताल, टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाने का विरोध - jabalpur news
सिमरिया स्थित एनएचआई के टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाने के विरोध में बस संचालकों ने हड़ताल की.
बस संचालकों ने की हड़ताल
जबलपुर। जिले से 30 किलोमीटर दूर एनएच-30 पर स्थित एनएचआई के टोल नाके पर बस संचालकों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी. ये टोल नाका घाट सिमरिया के पास स्थित है. बस संचालकों ने टोल नाके की मनमानी से परेशान होकर हड़ताल करते हुए दोनों तरफ बसों को खड़ा कर दिया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते टोल नाके के दोनों तरफ भारी संख्या में बसों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं.
Last Updated : Dec 4, 2019, 12:39 PM IST