मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस संचालकों ने की हड़ताल, टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाने का विरोध

सिमरिया स्थित एनएचआई के टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाने के विरोध में बस संचालकों ने हड़ताल की.

bus operators protest
बस संचालकों ने की हड़ताल

By

Published : Dec 4, 2019, 7:58 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 12:39 PM IST

जबलपुर। जिले से 30 किलोमीटर दूर एनएच-30 पर स्थित एनएचआई के टोल नाके पर बस संचालकों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी. ये टोल नाका घाट सिमरिया के पास स्थित है. बस संचालकों ने टोल नाके की मनमानी से परेशान होकर हड़ताल करते हुए दोनों तरफ बसों को खड़ा कर दिया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते टोल नाके के दोनों तरफ भारी संख्या में बसों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं.

बस संचालकों ने की हड़ताल
बस संचालकों ने बताया कि टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं, इसी का वे विरोध कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही सिहोरा तहसीलदार नीता कोरी मौके पर पहुंचीं. वहीं बस संचासकों का कहना है कि जब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक सभी बस संचालक धरने पर ही बैठे रहेंगे.
Last Updated : Dec 4, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details