जबलपुर। जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में गुबरा के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई. यहां जबलपुर से दमोह जा रही बस सड़क से उतरकर पलट गई, जिससे इसमें सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. इसे सुनकर सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से कटंगी भेजा. वहीं एक यात्री बस के नीचे दब गया, जिसे करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
जबलपुर से दमोह जा रही बस पलटी, 12 से ज्यादा यात्री घायल
जबलपुर से कटंगी जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. इसके बावजूद पुलिस कई घंटों तक दमोह और कटंगी सीमा विवाद में उलझी रही और मदद के लिए नहीं पहुंची.
जबलपुर से दमोह जा रही बस पलटी
बताया जा रहा है कि राजरानी ट्रैवल्स की इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो जबलपुर से दमोह जा रहे थे, तभी बीच सड़क पर मवेशी के आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे उतरकर पलट गई. इस दौरान पुलिस की संवेदनहीनता भी देखने को मिली. इसमें पुलिस कार्रवाई करने के बजाय कटंगी और दमोह के सीमा विवाद में उलझी रही और घटना के काफी देर बाद भी कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
Last Updated : Feb 14, 2020, 2:49 PM IST