मंदसौर। शामगढ़ तहसील के चंदवासा गांव में स्कूली बच्चों से भरी बस नाले में पलट गई, जिसमें विद्यासागर अकैडमी स्कूल की प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले 52 बच्चे सवार थे.हालांकि इस घटना में 6 बच्चों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर रवाना कर दिया गया है. वहीं इस घटना में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है.
बच्चों से भरी स्कूली बस नाले में गिरी, 6 बच्चों को आई मामूली चोटें - शामगढ़ तहसील
मंदसौर के शामगढ़ के चंदवासा गांव में में बस ड्राइवर कि लापरवाही से स्कूली बच्चों से भरी बस नाले में पलट गई, जिसमें 52 बच्चे सवार थे. इस घटना में 6 बच्चों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर रवाना कर दिया गया.
स्कूली बस हुई हादसे का शिकार
स्थानीय लोगों ने बचाने में की मदद
घटना के तत्काल बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस से सभी बच्चों को बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को नाले से बाहर निकालने में मदद की. वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर सुनील बैरागी को पकड़ कर उससे पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Nov 29, 2019, 1:40 AM IST