मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों की कटी जेब! एमपी में 25 फीसदी बढ़ा बस किराया - एमपी में बस का सफ़र हुआ मंहगा

कोरोना काल में मध्यप्रदेश की जनता को एक और महंगाई का झटका लगने वाला है. जल्द ही मध्यप्रदेश शासन बस का किराया बढ़ाने वाली है. बस संचालकों की मांग पर शासन ने नोटिफिकेशन जारी कर बस के किराये में 25% तक की वृद्धि कर दी है.

bus fares have increased in mp
एमपी में बस का सफ़र हुआ मंहगा

By

Published : Apr 22, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 9:00 AM IST

जबलपुर।कोरोना काल में एक बार मध्यप्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई का झटका दिया है. बस मालिकों की मांग पूरी करते हुए राज्य सरकार ने बसों के किराए में 25% तक की वृद्धि कर दी है. बस संचालक मांग कर रहे थे, कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए 50 प्रतिशत यात्री किराया बढ़ाया जाए. शासन के नोटिफिकेशन पास किए जाने के बाद अब जल्द ही यात्रियों को बसों में सफर के लिए ज्यादा किराया देना होगा.

एमपी में बस का सफ़र हुआ मंहगा
  • डीजल-स्पेयर पार्ट्स में हुई है वृद्धि

यात्री किराया बढ़ाने को लेकर बस ऑपरेटर्स का कहना है कि हम न चाहते हुए भी यात्री किराया बढ़ाने को लेकर मजबूर हैं, बीते कुछ सालों में ही डीजल के दाम दोगुने हो गए हैं, इसके अलावा बसों के स्पेयर पार्ट्स टायर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इस कारण से न चाहते हुए भी बसों का किराया बढ़ाया जा रहा है.

एमपी में टैक्स माफी के बाद भी नहीं चल रही बसें, संचालकों ने रखी और भी मांगें

  • ऊंट के मुंह में जीरा

बीते कुछ सालों में तेल कंपनियों ने डीजल का दाम दोगुना कर दिया है. शासन से डीजल के दामों को लेकर कई बार बात भी हुई. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, अभी भी सरकार से मांग की गई थी कि यात्री किराया में 50% तक कि वृद्धि की जाए, लेकिन सरकार ने 25% वृद्धि में बात मानी है. जो कि इस महंगाई में ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है.

  • 25% ज्यादा करना होगा भुगतान

राज्य सरकार के नोटिफिकेशन पास करने के बाद जैसे ही बस ऑपरेटर्स को आदेश मिल जाएगा. वैसे ही किराए में बढ़ोतरी हो जाएगी. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन खुलते ही यात्रियों को सफर के लिए 25% ज्यादा भुगतान करना होगा.

इस तरह बढ़ा है बस का किराया

किरायापहलेअब
नागपुर 300 रु 350 रु
रीवा 250 रु 310 रु
छिंदवाड़ा 225 रु 270 रु
भोपाल 350 रु 400 रु
मंडला 100 रु 130 रु
डिंडौरी 150 रु 190 रु
Last Updated : Apr 22, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details