मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा को टक्कर मारने वाला बस चालक गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा - Schoolgirl saved from death

पिछले दिनों एक स्कूली छात्रा को टक्कर मारने वाले बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है.

Bus driver who hit schoolgirl arrested in jabalpur
छात्रा को टक्कर मारने वाला बस चालक गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 8:32 PM IST

जबलपुर। पिछले दिनों एक स्कूली छात्रा को टक्कर मारने वाले बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 308, 279 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामले में इतनी सख्त कार्रवाई पहली बार की गई है.

छात्रा को टक्कर मारने वाला बस चालक गिरफ्तार

दरअसल, शहर के विजय नगर में 17 फरवरी की दोपहर एक स्कूल बस ने एक छात्रा को टक्कर मार दी थी. गनीमत ये रही कि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. वहीं बस चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जो पूरे शहर में जमकर वायरल हुआ.

जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की. जिसमें पता चला कि बस रायन स्कूल संजीवनी नगर की है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है, क्योकि बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए न सिर्फ छात्रा को टक्कर मारी बल्कि उसे वहीं घायल हालत में छोड़ कर भाग भी गया.

Last Updated : Feb 21, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details