जबलपुर।अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलने वाला है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को पूरा कर लिया है. जल्द ही जबलपुर पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर जिले में चिह्नित 252 बदमाशों के अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को ध्वस्त करने जा रही है. अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
MP में भी जल्द चलेगा बदमाशों पर बुलडोजर, जबलपुर में 252 अपराधियों की लिस्ट तैयार - जबलपुर क्राइम न्यूज
एमपी चुनाव से पहले जबलपुर पुलिस एक्शन में दिख रही है. जबलपुर पुलिस ने 252 बदमाशों की लिस्ट तैयार की है. उनके अवैध निर्माण स्थान को चिह्नित कर बुलडोजर चलवाया जाएगा.
जबलपुर में चलेगा बदमाशों पर बुलडोजर: दरअसल, जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी तुषार कांत विद्यार्थी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में एसपी ने शहर के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि "उन्होंने कहा कि जिले में इन दिनों चाकूबाजी और तलवारबाजी की घटना आए दिन हो रही है. बदमाश छोटी-छोटी बातों पर अपराध करने से बिल्कुल भी चूक नहीं रहे है. अगर समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह आने वाले दिनों में बड़ी घटनाओं को अंजाम देंगे. पुलिस प्रशासन द्वारा चाकू बाजी एवं तलवार बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 252 बदमाशों के अवैध निर्माणों को चिह्नित किया गया है. जिस पर बुलडोजर चलेगी."
बदमाश युवा पर होगी कार्रवाई:वहीं, सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि " जिले में अपराधों में अंकुश लगाने के लिए 252 अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई करने जा रही है. साथ ही इनके अलावा नई उम्र के युवा जो बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. उनकी भी एक लिस्ट तैयार की जा रही है. आने वाले दिनों में इन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिससे इनके हौसलों को नेस्तनाबूद किया जा सके."