मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन भवन नक्शा लोगों के लिए बनी मुसीबत, 500 से ज्यादा नक्शे मंजूरी के लिए अटके - Online map plan

जबलपुर। नगर निगम में भवनों के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब नई ऑनलाइन नक्शा योजना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है.

Trouble for online building map logo
ऑनलाइन भवन नक्शा लोगों के लिए बनी मुसीबत

By

Published : Feb 25, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 2:49 PM IST

जबलपुर।नगर निगम में भवनों के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब नई ऑनलाइन नक्शा योजना भी लोगों को रास नहीं आ रही है. नक्शा प्रक्रिया को ऑनलाइन करते वक्त निगम प्रशासन ने लोगों से समय की बचत कर्मचारियों की मनमानी से बचने समेत बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन लोगों की मुसीबत निगम की ऑनलाइन प्रक्रिया ने और बढ़ा दी है.

ऑनलाइन भवन नक्शा लोगों के लिए बनी मुसीबत

ऑनलाइन नक्शा योजना की कमान अनट्रेंड कर्मचारियों और अधिकारियों के हाथों सौंप दी गई है. आलम ये है कि निगम में तकरीबन 500 से ज्यादा नक्शे सर्वर में मंजूरी के लिए अटके हैं. बीते सात महीने में निगम में तकरीबन 500 लोगों ने ऑनलाइन नक्शे के आवेदन दिए हैं. जिसमें महज 8 आवेदकों के ही नक्शे पास हो पाए हैं.

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ट्रेनर की मानें तो निगम के कर्मचारियों को सॉफ्टवेयर पर काम करना नहीं आ रहा है. देखा जाए तो निगरानी के अभाव और अफसरों की उदासी ही इस ऑनलाइन नक्शा योजना की नाकामी की वजह बनने लगा है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details