मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSNL भी 5G सर्विस देने की तैयारी में, जबलपुर में 8 देशों से आए प्रतिनिधियों के साथ ट्रेनिंग - 8 देशों से आए प्रतिनिधियों के साथ ट्रेनिंग

जबलपुर में स्थित एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेडिंग में एक हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भारत के साथ ही चायना, थाईलैंड, भूटान, मंगोलिया, म्यामार,नेपाल, श्रीलंका,सामोआ जैसे देशों के प्रतिनिधि भी जबलपुर पहुंचे हैं. 8 देशों से आए प्रतिनिधियों द्वारा 5G टेक्नोलॉजी को दैनिक जीवन में कैसे उपयोगी बनाया जाए, इस पर भी मंथन किया जा रहा है. (BSNL preparing 5G service) (BSNL training with 8 countries)

BSNL also preparing provide 5G service
BSNL भी 5G सर्विस देने की तैयारी में

By

Published : Oct 12, 2022, 3:53 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में 12 से लेकर 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन सभी देशों से टेक्नोलॉजी की जानकारी का आदान- प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण में नेक्स्ट जेनरेशन ओटीएन एंड एप्लीकेशन टू 5G ट्रांसपोर्ट के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अन्य देशों से आए प्रतिनिधियों की ओर से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए अपनी टेक्नॉलोजी को सिखाया जाएगा तो वहीं भारत में इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी को वह सीख कर अपने देश जाएंगे.

BSNL भी 5G सर्विस देने की तैयारी में

बीएसएनएल को 5जी नेटवर्क शुरू करने का काम सौंपा जाएगा : वैष्णव

नई एप्लीकेशन पर मंथन :प्रशिक्षण में हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर के साथ दैनिक जीवन को और आसान बनाने के लिए नई एप्लीकेशन पर चिंतन किया जाएगा. संस्था के प्रमुख महाप्रबंधक डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 5G टेक्नोलॉजी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है और अलग-अलग क्षेत्रों में क्या चुनौतियां आ सकती हैं, इस पर मंथन किया जाएगा. आने वाले समय में जल्द ही बीएसएनएल भी 5G सेवा देने की तैयारी कर रहा है. (BSNL preparing 5G service) (BSNL training with 8 countries)

ABOUT THE AUTHOR

...view details