जबलपुर। सोशल मीडिया में वायरल एक ऑडियो ने जबलपुर की राजनीति में हलचल फैला दी है. इस ऑडियो की वजह से जबलपुर की ब्राह्मण एकता मंच के लोग एक साथ बड़ी तादाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इन लोगों ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि इस ऑडियो को बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं तो ब्राह्मण एकता मंच ने आमरण अनशन करने की धमकी दी.
पूर्व मंत्री की आवाज का इस्तेमाल: दरअसल इस ऑडियो में एक फोन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया गया है. इस ऑडियो में धारा प्रवाह गालियों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन जिसने भी यह ऑडियो बनाया है. उसने जबलपुर के भारतीय जनता पार्टी के नेता और जबलपुर मध्य से पूर्व विधायक शरद जैन की आवाज की कॉपी की है. जिसे यह फोन लगाया गया था, उसने इसकी रिकॉर्डिंग की, उसे भी लगा कि उसे यह फोन शरद जैन ने लगाया है, लेकिन जब फोन रिसीव करने वाले शख्स ने फोन करने वाले से पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं, तो उसने जबलपुर के एक कर्मचारी नेता योगेंद्र दुबे का नाम लिया.