जबलपुर। पुलिस ने पिछले दिनों हुई छात्रा की हत्या का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका और उसका प्रेमी एक ही स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ते थे. पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में 5 दिन का समय लगा.
आपत्तिजनक डिमांड पूरा करने से मना करने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या - A student murdered in Jabalpur
जबलपुर में पिछले दिनों हुई एक छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका की लाश कुंडम के पास एक जंगल में पत्तों से ढकी हुई मिली थी, हालांकि छात्रा के साथ बलात्कार नहीं हुआ था, लेकिन हत्या बहुत ही निर्मम तरीके से की गई थी. जांच में पुलिस को मृतका के स्कूल बैग से एक मोबाइल मिला था. मोबाइल में मृतका और उसके प्रेमी के बीच मैसेज के जरिए बात की गई थी, जिसमें प्रेमी मृतका से आपत्तिजनक डिमांड कर रहा था. हत्या 5 सितंबर को की गई थी.
पुलिस ने आशंका जताई है कि चूंकि छात्रा ने आपत्तिजनक डिमांड को पूरा करने के लिए मना कर दिया था, जिससे नाराज़ होकर छात्र ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.