जबलपुर|कोरोना महामारी में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है. लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. लेकिन जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत पांडे चौक में बने चेकिंग पॉइंट में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. यहां चेकिंग प्वाइंट से दवा, दूध, सब्जी और अन्य सामान लेने जाने वालों को तो पुलिसकर्मी वापस लौटा देते हैं. लेकिन एक बूट पॉलिश वाला बिना किसी डर के नीचे बैठकर अपना काम करता रहता है. हैरानी की बात तो ये है कि उसे वहां कोई हटाता भी नहीं.
...तो बूट पॉलिश जरूरी सेवाओं में आती है ! जबलपुर पुलिस ने खुद बनाए नियम - jabalpur police
कोरोना महामारी में जहां प्रशासन सख्ती से दुकान बंद करा रही है. वहीं जबलपुर के पांडे चौक में चेकिंग प्वाइंट के पास ही एक बूट पॉलिश वाला बिना किसी डर के आराम से अपना काम करता रहता है. हैरानी तो यह है कि उसे कोई रोकता भी नहीं.
![...तो बूट पॉलिश जरूरी सेवाओं में आती है ! जबलपुर पुलिस ने खुद बनाए नियम boot polish comes under essential services in jabalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11634600-thumbnail-3x2-bootpolish.jpg)
पुलिसकर्मी करवा रहा बूट पॉलिश
पुलिसकर्मी खुद कराते हैं बूट पॉलिश
कोतवाली थाना अंतर्गत पांडे चौक में बने चेकिंग पॉइंट पर बूट पॉलिश की दुकान लगाई जा रही है. पुलिसकर्मी खुद उस दुकान में अपने जूते पॉलिश कराते हैं. दुकानदार को कोई वहां बैठने से रोकता भी नहीं है. तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस कर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. क्योंकि उस रास्ते से जो भी गुजरता है पुलिस उसे रोककर दूसरे रास्त से भेज देती है, मगर बूट पॉलिश वाले को कोई नहीं रोकता.