जबलपुर। शहर के गोरखपुर इलाके में देर रात उस समय हड़कंप का माहौल बन गया, जब एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
गोरखपुर मुख्य बाजार स्थित कपड़े की दुकान में देर रात अज्ञात लोग बम फेंक कर फरार हो गए. धमाके से दुकान का साइन बोर्ड टूट कर नीचे गिर गया. घटना के समय दुकान बंद की जा रही थी, तभी वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं इस दौरान डर के कारण अगल-बगल के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर गोरखपुर पुलिस बल पहुंचा, जहां संबंधित दुकानदार और उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली गई.
देर रात गोरखपुर में चले बम, व्यापारियों में आक्रोश - गोरखपुर व्यापारी संघ
जबलपुर जिले के गोरखपुर इलाके में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में बमबाजी हुई, जिसके बाद से ही क्षेत्र भर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
दुकान में बमबाजी
बीते दिनों से गोरखपुर व्यापारी संघ के बैनर तले व्यापारियों ने अवैध गुंडा वसूली, बाहरी व्यापारियों पर प्रतिबंध सहित अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू किया है. कहा जा रहा है कि इस भूख हड़ताल को कमजोर करने के लिए ही अज्ञात बदमाशों ने व्यापारियों को डराने और धमकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया.