जबलपुर। जिले के गोरखपुर इलाके में देर रात दो बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान पर बमबाजी कर दी, इस बमबारी से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं, कि आखिर बीच शहर में गोरखपुर बाजार होने के बावजूद आरोपियों ने कैसे एक व्यापारी की दुकान पर बम फेंक दिया. मामले के बाद से व्यापारियों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी बना हुआ है.
पीड़ित व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि देर रात जब वह अपनी दुकान बंद कर घर पर था, उसी दौरान बाइक सवार दो शख्स संतोष रघुवंशी और अक्कू रैकवार ने एक के बाद एक तीन से चार बम कृष्ण कुमार की दुकान पर फेंके. इस वारदात के बाद व्यापारी और उसका परिवार दहशत में आ गया और आनन-फानन में व्यापारी ने अपने साथियों को फोन लगाया. जिसके बाद रात को ही गोरखपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने इस पूरे मामले को हल्के में लिया.