मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर बाजार में हुई बमबारी, दहशत में हैं व्यापारी - गोरखपुर व्यापारी संघ

गोरखपुर बाजार में एक व्यापारी की दुकान में कुछ अज्ञात बदमाशों ने बम फेंक दिया, जिसके बाद से व्यापारी संघ में काफी आक्रोश है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Bombing in the market
बाजार में हुई बमबारी

By

Published : Aug 31, 2020, 3:30 PM IST

जबलपुर। जिले के गोरखपुर इलाके में देर रात दो बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान पर बमबाजी कर दी, इस बमबारी से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं, कि आखिर बीच शहर में गोरखपुर बाजार होने के बावजूद आरोपियों ने कैसे एक व्यापारी की दुकान पर बम फेंक दिया. मामले के बाद से व्यापारियों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी बना हुआ है.

बाजार में हुई बमबारी

पीड़ित व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि देर रात जब वह अपनी दुकान बंद कर घर पर था, उसी दौरान बाइक सवार दो शख्स संतोष रघुवंशी और अक्कू रैकवार ने एक के बाद एक तीन से चार बम कृष्ण कुमार की दुकान पर फेंके. इस वारदात के बाद व्यापारी और उसका परिवार दहशत में आ गया और आनन-फानन में व्यापारी ने अपने साथियों को फोन लगाया. जिसके बाद रात को ही गोरखपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने इस पूरे मामले को हल्के में लिया.

आज व्यापारी संघ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बाजार को बंद कर दिया है. व्यापारी संघ का आरोप है कि पुलिस के गश्त नहीं करने का ही ये परिणाम है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले को अंजाम देने के करीब 15 दिन पहले ही आरोपियों ने व्यापारियों को धमकी दी थी, कि अगर उनकी बातें नहीं सुनी जाती तो पूरे बाजार में बमबाजी की जाएगी.

इस मामले की जानकारी व्यापार संघ के अध्यक्ष ने गोरखपुर थाने में भी दी थी. पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, फिलहाल पुलिस का कहना है कि कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details