मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में किसान के खेत में गिरा बम, एलपीआर रेंज में तोपों की टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा - जबलपुर में पनागर

जबलपुर में पनागर के पास पडरी गांव के एक खेत में बम गिर गया. बताया जा रहा है कि, एलपीआर रेंज में बड़ी तोपों की टेस्टिंग के दौरान ये बम का गोला बाहर निकलकर खेत में गिर गया.

Jabalpur
जबलपुर में एक किसान के खेत में गिरा बम

By

Published : Oct 15, 2020, 5:42 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में पनागर के पास पडरी गांव में आज सुबह एक किसान के खेत में एक बम गिरने की वजह से खेत में एक गड्ढा हो गया. गनीमत ये रही कि, जिस समय ये बम गिरा, उस समय खेत में कोई भी नहीं था. बम जहां गिरा, उससे थोड़ी ही दूरी पर पडरी गांव का स्कूल भी है और दूसरे खेतों में लोग काम भी कर रहे थे.

जबलपुर में एक किसान के खेत में गिरा बम

बम का गोला कितनी तेजी से गिरा होगा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, घटनास्थल पर पुलिस और जीसीएफ फैक्ट्री की टीम पहुंची, तो इन लोगों ने गड्ढे को खोदना शुरू किया. 12 फीट तक खोदने के बाद भी बम का गोला नहीं मिला. मौके पर जीसीएफ फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा पनागर पुलिस की टीम भी पहुंच थी. पुलिस ने सेना के अधिकारियों से बात की और इस बात का भरोसा दिलाया है कि, बम की वजह से ये गड्ढा हुआ है, उसमें अब बारूद नहीं है. ये खाली एक लोहे का गोला है. इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. हालांकि अब तक गोला बरामद नहीं हुआ है.

जबलपुर के एलपीआर रेंज में बड़ी तोपों की टेस्टिंग होती है और इन्हीं के गोले एलपीआर रेंज में लगभग 25 से 35 किलोमीटर दूर तक जाते हैं, लेकिन ये गोला रेंज के बाहर कैसे निकल आया. इसकी पड़ताल की जाएगी, यदि ये किसी घर पर गिर जाता, तो जान माल का नुकसान हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details