मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाय के मुंह में फटा बम, ग्रामीणों ने दोषियों पर की कार्रवाई की मांग - ग्वालियर न्यूज

जबलपुर के सिहोरा में जंगल में चरने गई दो गायों के मुंह में सुअर बम फटने से उनका जबड़ा पूरी तरह फट गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Bomb exploded in cow's mouth
गाय के मुंह में फटा बम

By

Published : Sep 19, 2020, 1:07 PM IST

जबलपुर।जिले के सिहोरा में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. यहां केरल में हथिनी के साथ हुई बर्बरता को दोहराया गया है. सिहोरा से लगे गांव में किसी ने आटे की लोई बम रखकर दो गायों को खिला दिया. लिहाजा बम मुंह में फटने से दोनों गायों के जबड़े फट गए. बताया जा रहा है कि गाय को सुअर बम दिया था. जिसका इस्तेमाल शिकारी सुअर का शिकार करने के लिए करते है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज कराई है.

गाय के मुंह में फटा बम

शिकायतकर्ता हरिओम विश्कर्मा और सतीश मिश्रा बरगी वार्ड क्रमांक 13 में रहते है. दोनों का कहना है कि उनकी गाय सिहोरा से लगे गांवों में चरने जाती थी. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी दोनों गाय जंगल की ओर चरने गई थी. शाम 5 बजे के लगभग जब वे घर वापिस नहीं लौटी तो हम गाय को ढूढ़ने के लिए निकले. जहां गांव से कुछ दूरी पर देखा की गाय का जबड़ा फटा हुआ था और वह दर्द से तड़प रही थी. ये देखकर हम हैरान रह गए और तुरंत उन्हें घर लेकर पहुंचे.

जानकारी मिलते ही पशुचिकित्सक डॉ. डीएल चौधरी मौके पर पहुंचे और दोनों गायों का इलाज शुरु किया. डॉक्टर का कहना है कि जबड़े के साथ गायों की जीभ भी फट गई हैं. गायों को इन्फेक्शन न हो जिसके लिये इंजेक्शन लगाया गया हैं. साथ कुछ प्रोटीन विटामिन भी दिया गया है. डॉक्टर का कहना है कि गायों का इलाज तो किया जा रहा है, लेकिन जब तक इनकी सर्जरी नहीं की जायेगी तब तक ये ठीक नहीं हो सकती और हमारे क्षेत्र में सर्जरी करने की उचित सुविधा नहीं हैं.

बता दें कि जंगल में आटे की लोई में मिलाकर सूअर बम रखा जाता है, जिससे जंगली सुअर या अन्य जंगली जानवर का शिकार किया जा सके. ऐसे में यह पता नहीं लगाया जा पा रहा है कि किसी ने गाय को यह लोई खिलाई है या फिर गाय ने खुद खा ली. जिससे बम मुंह में ही फट गया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details