जबलपुर।जिले के सिहोरा में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. यहां केरल में हथिनी के साथ हुई बर्बरता को दोहराया गया है. सिहोरा से लगे गांव में किसी ने आटे की लोई बम रखकर दो गायों को खिला दिया. लिहाजा बम मुंह में फटने से दोनों गायों के जबड़े फट गए. बताया जा रहा है कि गाय को सुअर बम दिया था. जिसका इस्तेमाल शिकारी सुअर का शिकार करने के लिए करते है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता हरिओम विश्कर्मा और सतीश मिश्रा बरगी वार्ड क्रमांक 13 में रहते है. दोनों का कहना है कि उनकी गाय सिहोरा से लगे गांवों में चरने जाती थी. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी दोनों गाय जंगल की ओर चरने गई थी. शाम 5 बजे के लगभग जब वे घर वापिस नहीं लौटी तो हम गाय को ढूढ़ने के लिए निकले. जहां गांव से कुछ दूरी पर देखा की गाय का जबड़ा फटा हुआ था और वह दर्द से तड़प रही थी. ये देखकर हम हैरान रह गए और तुरंत उन्हें घर लेकर पहुंचे.