मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस का उपचार किया जाए सुनिश्चित - mp news

इंदौर की समाज सेवी संस्था शांति मंच ने प्रदेश में बढ़ रही ब्लैक फंगस महामारी की रोकधाम और उपचार के लिए हाईकोर्ट में हस्ताक्षेप आवेदन दायर किया है.

black fungs
ब्लैक फंग्स

By

Published : May 24, 2021, 6:27 AM IST

जबलपुर।प्रदेश में बढ़ रही ब्लैक फंगस महामारी की रोकधाम और उपचार के लिए हाईकोर्ट में यचिका दायर की गई है. कोरोना महामारी के संबंध में दायर याचिका के साथ सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी.

इंदौर की समाज सेवी संस्था शांति मंच की तरफ से दायर किए गए आवेदन में कहा गया है, कि ब्लैक फंगस महामारी प्रदेश में बड़ी तेजी से फैल रहा है. शासकीय और प्राइवेट अस्पताल में ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग होने वाली दवाइओं और इंजेक्शन की सरकार उपलब्धता सुनिश्चित करे. समय पर दवाई और इंजेक्शन मिलने से मरीजों की जान बच सके. इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल में ब्लैक फंगस के उपचार और सर्जरी के लिए सरकार दर निर्धारित करे.

आवास घोटाले की जांच करें लोकायुक्त- हाईकोर्ट

एडवाइजरी का पालन प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में सुनिश्चित हो

आवेदन में कहा गया था कि 15 लाख से कम सलाना आय वाले परिवारों के लिए ब्लैक फंगस का मुफ्त उपचार सुनिश्चित करें. आयुष्मान, बीपीएल और एपीएल कार्ड धारियों का उपचार भी मुफ्त में किया जाए. केन्द्र सरकार जारी एडवाइजरी का पालन प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा उपचार में उपयोग होने वाली दवाइयों और इलेक्शन की कालाबाजारी रोकने आवश्यक कदम उठाए जाएं. आवेदन अधिवक्ता अभिवन पी धानोदकर की तरफ से पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details