जबलपुर । जिले में चीन का सामान बेचने वाली दुकानों पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना कि जिस तरह से सीमा पर जवान अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, हमें भी देश के अंदर चीन के सामान का विरोध करके अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के मोबाइल मार्केट में जमकर हंगामा किया.
चीन के हमले से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं में आक्रोश, चाइनीज सामान का विरोध - जबलपुर चीन सामान दुकान तोड़फोड़
चीन के हमले में शहीद जवानों को लेकर जबलपुर में काफी आक्रोश देखा गया है. जबलपुर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोबाइल मार्केट में जाकर मेड इन चाइना के सामानों में तोड़फोड़ की है. कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से कहा कि वे चीन का कोई भी सामान दुकान में नहीं बेचेंगे.
मोबाइल दुकानों को बंद करवाकर दुकानों के बाहर चीन की कंपनी के बोर्ड तोड़ दिए, साथ ही चाइना बायकॉट के नारे भी लगाए गए. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोबाइल दुकानदारों से निवेदन किया है कि वे दुकान से चीन का सामान हटा लें. जो दुकानदार सामान खरीद चुका है, ऐसे में दुकानदार का नुकसान हो जाएगा. कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है.
पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को तोड़फोड़ करने से रोका. हालांकि कुछ दुकानों के बोर्ड तोड़ दिए गए तो कई जगह काली स्याही फेंकी गई. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है कि चीन ने देश के साथ धोखा किया है, जिस वजह से उसका सामान भारत में नहीं बिकने देंगे.