मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: भाजपा का फर्जी प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार, महिला को टक्कर मारने के बाद राइफल से धमकाया था - jabalpur crime news

जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बताकर लोगों पर रौब गांठता था. उस पर एक महिला की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद धमकाने का आरोप है.

fake leader arrest
फर्जी नेता गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 7:22 AM IST

फर्जी नेता गिरफ्तार

जबलपुर। आपने किसी सियासी पार्टी के पदाधिकारी को अपनी गाड़ी पर नेमप्लेट लगाकर रसूख जमाते हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा शख्स आया है, जो एक पार्टी का फर्जी नेता बनकर दहशत फैला रहा था. मामला एक महिला की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद रायफल दिखाकर धमकाने का है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

फर्जी नेता गिरफ्तार

Phulchand Murder Case: आदिवासी युवक की हत्या के नौ आरोपी गिरफ्तार, आंगन में शव जलाने वाले 40 लोगों पर केस दर्ज

महिला को दी जान से मारने की धमकी :14 फरवरी को जबलपुर निवासी बिन्नी कपूर अपनी स्कूटी द्वारा नादिरा पुल से गुजर रही थीं. इसी दौरान स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी. बिन्नी सड़क पर गिर गईं. उन्होंने उठकर कार चलाने वाले युवक को जब गाड़ी सही तरीके से चलाने की नसीहत दी तो वह उल्टा बिन्नी को ही धमकाने लगा. आरोपी खुद को भाजपा नेता बता रहा था. उसने अपनी कार पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की नेम प्लेट लगाई हुई थी. बहस के दौरान उसने कार में रखी हुई राइफल निकाली और बिन्नी को जान से मारने की धमकी दी. मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने अपने फोन से इस घटना के फोटो-वीडियो बना लिए. मामला बढ़ता देख आरोपी वहां से फरार हो गया.

फर्जी नेता गिरफ्तार

Rewa Crime News: क्राइम शो देख कर युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, जानें कैसे हुआ पर्दाफाश

भाजपा ने कहा- हमारी पार्टी का सदस्य नहीं : इसके बाद बिन्नी ओमती पुलिस थाने पहुंचीं और युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि गाड़ी विनोद कुमार के नाम पर दर्ज है. RTO से पता निकालकर आरोपी को नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. शिनाख्त परेड के दौरान बिन्नी ने उसे पहचान लिया. पुलिस ने भाजपा नेताओं से पूछताछ की तो पता लगा कि विनोद उनकी पार्टी का सदस्य नहीं है. उसने फर्जी तरीके से अपनी गाड़ी में भाजपा पदाधिकारी होने की नेम प्लेट लगा रखी है. फिलहाल, पुलिस ने उसकी कार और राइफल जब्त कर ली है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह कहीं इस नेमप्लेट का इस्तेमाल कर कोई अपराध तो नहीं कर रहा था.

Last Updated : Feb 23, 2023, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details