जबलपुर।जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में बिकने जा रही देशी शराब की गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस इस मामले में खुद की वाहवाही कर रही है. जबकि ऐसे मामलों में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रहती है.
वाहन का पीछा कर पकड़ी शराब :जानकारी के मुताबिक सीजी 10 एफए 1601 बोलेरो वाहन में करीब 80 हजार की देशी शराब रखी थी. इसे बरगी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बेचने ले जाया जा रहा था. युवा मोर्चा की कार्यकर्ताओं को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने वाहन में ले जाई जा रही शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से पहले ही रोक लिया. इससे शराब दुकान के कर्मचारी भागने लगे. काफ़ी दूर पीछा करने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शराब की गाड़ी को घुघरी के पास रोक लिया. इसके बाद इसकी सूचना युवा मोर्चा के लोगों ने पुलिस को दी और फिर कार्रवाई आगे बढ़ी.