मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व योग दिवस: जबलपुर में सांसद के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया योग - jabalpur mp rakesh singh

जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस फीका रहा. कोरोना काल के कारण इस साल शहर में सिर्फ एक ही सार्वजनिक आयोजन हुआ जिसमें जबलपुर सांसद राकेश सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शिरकत की.

international yoga day
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम

By

Published : Jun 21, 2020, 1:41 PM IST

जबलपुर। अंतरराष्ट्रीययोग दिवस के मौके पर जबलपुर में महाकौशल कॉलेज मैदान में जबलपुर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योग किया. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आज इस महामारी के दौर से हम गुजर रहे हैं, उसमें योग निरोग रहने का एक सही उपाय है और लोगों को केवल आज के ही दिन नहीं बल्कि साल भर योग करना चाहिए.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम

ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: घर बैठे अपनाएं ये प्राणायाम, रखें नकारात्मक विचारों को दूर


हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर के रविशंकर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होता था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से कोई भी सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया. जिला प्रशासन ने लोगों को घरों में रहकर ही अंतराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का आदेश दिया था. किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं दी गई. इसलिए इस बार का योग दिवस फीका रहा.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने घरों में किया योग

हालांकि, इसके बाद भी कुछ लोगों ने भंवरताल गार्डन और टैगोर गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया. बहुत सारे लोगों ने घरों में भी योग करके अपनी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details