जबलपुर। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने सांसद वीडी शर्मा को भाजपा प्रदेश संगठन की कमान सौंप दी है. जबलपुर के सांसद राकेश सिंह लगभग डेढ़ साल से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन अब उनके स्थान पर दूसरे युवा चेहरे को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा संगठन में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने इस खुशी के मौके पर पटाखे चलाकर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा संगठन में खुशी की लहर, जबलपुर में जश्न - भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया
जबलपुर में वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
![वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा संगठन में खुशी की लहर, जबलपुर में जश्न BJP worker happy to release VD Sharma as state president](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6086519-thumbnail-3x2-rat.jpg)
भाजपा संगठन में खुशी की लहर
भाजपा संगठन में खुशी की लहर
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के साथ कार्यकर्ताओं ने मदन महल में जश्न मनाया. इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी अब नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी. वीडी शर्मा ने अपने संगठनात्मक नेतृत्व और अनुभव के आधार पर लाखों कार्यकर्ता तैयार किए हैं जो उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बेहद खुश हैं.
Last Updated : Feb 15, 2020, 9:39 PM IST