जबलपुर। झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस से मिली हार के बाद अब बीजेपी कमलनाथ सरकार को किसान कर्जमाफी के मुद्ददे पर घेरने की रणनीति बना रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि 4 नवंबर को प्रदेश में होने वाले किसान आक्रोश आंदोलन में बीजेपी बिजली के बकाया बिल, फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा और किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार के रवैये का विरोध करेगी.
राकेश सिंह का आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को कर्ज माफी का लॉलीपॉप देकर वोट मांगे थे, लेकिन सरकार में आने के बाद कर्ज माफी योजना का स्वरूप बदल दिया गया और कमलनाथ सरकार के मंत्री ही मान रहे है कि किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ है. राकेश सिंह ने कहा कि वो कमलनाथ जी जो पहले कहा करते थे कि हमने किसानों का कर्जमाफ कर दिया है वो आज कह रहे हैं कि हमने आंशिक रूप से किसानों का कर्जमाफ किया है.