जबलपुर। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार वर्तमान में केरल और पश्चिम बंगाल सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है। कमलनाथ सरकार फासीवाद तरीके से लोगों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का. मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की आवाज को वर्तमान की सरकार दबाने का काम कर रही है जो कि हमें बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है.
भू-माफिया के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही कमलनाथ सरकार- राकेश सिंह - Rakesh Singh's statement
जबलपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस सरकार को लोकतंत्र की आवाज दबाने वाली सरकार बताया है.
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से धरना देने पर भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि माफिया उन्मूलन के नाम पर हाल ही के दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर सोची समझी साजिश के तहत मामले दर्ज कर रही है.
राकेश सिंह ने अशोकनगर जिले के मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार के ऊपर लगाई गई धारा 376 के तहत का मामला उठाते हुए कहा कि अशोक नगर में रहने वाले एक व्यक्ति पर सिंगरौली के थाने में मामला दर्ज किया जाता है जिसका की कोई सरोकार ही सिंगरौली से नहीं है,यह बहुत ही निंदनीय घटना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह की मानें तो देवेंद्र ताम्रकार को फंसाने के लिए कोई न कोई षड्यंत्र रचा गया है.