मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के साथ बीजेपी ने दिया धरना, कांग्रेस सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - शहपुरा में धरना प्रदर्शन

भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों के लिए मुआवजा देने की मांग करने हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के शहपुरा में धरना प्रदर्शन किया है. जबकि सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा.

किसानों के साथ बीजेपी ने दिया धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 20, 2019, 8:55 PM IST

जबलपुर। जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में किसानों की फसल का उचित मुआवजा दिलाए जाने के लिए प्रदर्शन किया गया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रदेशभर में अतिवृष्टि के हालात बेकाबू है और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.

किसानों के साथ बीजेपी ने दिया धरना प्रदर्शन

बीजेपी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया तो बीजेपी प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह और जबलपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी ने शहपुरा में धरना- प्रदर्शन कर आंदोलन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की स्थिति दयनीय है, तब भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उन्हें राहत देने के लिए कोई कदम उठाना तो दूर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आंकलन करना भी जरुरी नहीं समझा है.

बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी तो सरकार बड़े आंदोलनों का सामना करने के लिए तैयार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details