मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी नेताओं की गांधीगीरी, अधिकारियों भेंट किए पंखे - अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोग

जबलपुर में बिजली कटौती के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अनोखा तरीके से प्रदर्शन किया. बीजेपी ने बांस के बने पंखे बिजली कंपनी के अधिकारियों को भेंट किए.

बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी नेताओं की गांधीगीरी

By

Published : Jun 13, 2019, 11:52 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के इंदिरा मार्केट बिजली ऑफिस के अधिकारियों को बांस के बने पंखे भेंट करके अपना विरोध जताया है.

बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी नेताओं की गांधीगीरी

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिजली नहीं होने पर कर्मचारी बांस के बने पंखे का इस्तमाल कर गर्मी से बच सकते है. वहीं जिस वक्त यह प्रदर्शन चल रहा था. उसी दौरान बिजली ऑफिस के ठीक सामने की कॉलोनी में बिजली नहीं थी. लोगों का कहना है कि बीते 1 घंटे से बिजली नहीं है, बिजली कभी भी चली जाती है. बिजली विभाग के कर्मचारियों को शिकायत करो तो वे सुनते नहीं हैं.

वहीं मध्यप्रदेश ने कई बड़े पावर परचेज एग्रीमेंट किए हैं. बिजली कंपनियों का दावा है कि वे पिछले सालों से ज्यादा बिजली सप्लाई कर रही हैं. फिर सवाल ये उठता है कि आखिर ये बिजली कटौती क्यों हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details